डेंगू का घरेलू इलाज | प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

आयुर्वेद में डेंगू को दंडक ज्वर कहा गया है। इस लेख में हम डेंगू का घरेलू इलाज, डेंगू के उपचार इन हिंदी, डेंगू के लक्षण और उपाय, डेंगू के लक्षण इन हिंदी, डेंगू का घरेलू इलाज, प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले फल, प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, प्लेटलेट्स बढ़ाने की टेबलेट पर चर्चा करेंगे.

डेंगू के कारण क्या है

भारत में डेंगू बुखार एक बड़ी समस्या बन गया है.  डेंगू मच्छर जनित बीमारी है, जो लगभग देश के हर कोने में होती है. रोगी के शरीर में मच्छर द्वारा जैसे ही परजीवी प्रवेश करता है, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय हो उठती है और परजीवी को नष्ट करना शुरू कर देती है.

लेकिन डेंगू के कीटाणुओं को मारने वाले जीवाणुओं की खुराक प्लेटलेट्स होते हैं, इसलिए ये जीवाणु खून में मौजूद प्लेटलेट्स को खाने लगते हैं और रोगी के शरीर में प्लेटलेट्स बहुत तेजी से कम हो जाते हैं. इससे रोगी गंभीर खतरे में पड़ जाता है और रोगी की जान भी जा सकती है ऐलोपथी में डेंगू का कोई इलाज नहीं है. लेकिन प्रकृति ने कुछ वस्तुएं ऐसी दी हैं, जिनसे डेंगू को नियंत्रण में कर रोगी को गंभीर खतरे में जाने से बचाया जा सकता है.

डेंगू रोग के लक्षण व उपचार क्या है | dengue ke lakshan

डेंगू होने पर पूरे शरीर में दर्द, आँखों में जलन, सिर में दर्द, पेट में दर्द और उलटी जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. कभी-कभी शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं, जिनमें भयंकर खुजली होती है.

अगर डेंगू हो जाए तो क्या करना चाहिए? | डेंगू का घरेलू इलाज

डेंगू अमूमन बदलते मौसम में यानी अप्रैल मई और सितम्बर-अक्टूबर में होता है. अगर इस समय बुखार एक दिन से ज्यादा रहे तो खून में blood cell count जाँच करानी चाहिए. इससे बुखार के कारण का और डेंगू के कारण होने वाले प्लेटलेट्स में कमी का पता चल जाता है.

प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए | डेंगू में क्या खाना चाहिए

यदि Blood Cell Count जाँच में प्लेटलेट्स की संख्या कम होती दिख रही है, तो प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए रोगी को निम्न वस्तुएं देनी तुरंत शुरू कर दें।

प्रचुर मात्रा में पेय पदार्थ

डेंगू की पुष्टि होने पर रोगी को तुरंत पेय पदार्थ देना शुरू करें. इनमे फलों का रस, शरबत, ORS, नमक चीनी का घोल आदि दिया जा सकता है. या फिर सादा पानी उबाल कर ठंडा कर रोगी को दिया जा सकता है. यदि रोगी को उलटी हो रही हो तो सेब के रस में कुछ बूँदें नीम्बू की डालकर देनी चाहियें.

डेंगू का घरेलू इलाज | प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

 गेहूं घास रस Wheat Juice

जब खून में प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं, तो रोगी के शरीर में नए खून की आवश्यकता होने लगती है. गेहूं घास रस नया खून बनाता है तथा प्लेटलेट्स घटने पर रोगी को तुरंत शक्ति प्रदान करता है. अगर रोगी को रोज़ सुबह खाली पेट गेहूं घास का रस पिला दिया जाये, तो रोगी डेंगू की वजह से गंभीर खतरे में जाने से बच जाता है.

डेंगू का घरेलू इलाज | प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

पपीते के पत्तों का रस Papaya Leaves Juice

जैसे ही Blood Cell Count जाँच में रोगी के शरीर में प्लेटलेट्स घटने की पुष्टि हो, रोगी को तुरंत दिन में 2-३ बार पपीते के पत्ते का रस देना शुरू कर देना चाहिए. वैसे तो पपीते के पत्ते के रस में ढेर सारे गुण होते हैं-जैसे भूख बढ़ाना, गैस और एसिडिटी ख़त्म करना, लीवर ठीक करना. लेकिन पपीते के पत्ते के रस में प्लेटलेट्स बढ़ाने की जबरदस्त क्षमता होती है. इसके इस्तेमाल से पहले ही दिन से प्लेटलेट्स बढ़ने लगते हैं.

डेंगू का घरेलू इलाज | प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

गिलोय रस/सत्व Giloy Juice

गिलोय प्रकृति का मानव को दिया गया अनुपम उपहार है. अगर गिलोय के गुणों की चर्चा करेंगे तो किताब लिखी जा सकती है. डेंगू की बीमारी में गिलोय रामबाण औषधि है. डेंगू के रोगी को दिन में 2-3 बार गिलोय और पपीते के रस का काढ़ा या गिलोय भस्म या पाउडर देने से खून में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ने लगेगी. साथ ही डेंगू से लड़ने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी.

giloy jiuce

(नोट : गेहूं घास रस, पपीते के पत्ते का रस और गिलोय का रस बाज़ार में उपलब्ध होता है. लेकिन अगर संभव हो तो ये वस्तुएं ताज़ी लाकर अपने घर पर बनाकर रोगी को देना ही उचित होता है. अगर ये वस्तुएं मिलना असंभव हो जाये, तभी बाज़ार में उपलब्ध वस्तुएं दी जानी चाहियें.)

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि

प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पतंजलि ने एक आयुर्वेदिक दवाई भी बनानी शुरू की है. उस दवाई का नाम प्लेटोग्रिट है. रोजाना सुबह-दोपहर-शाम 1-1 पतंजलि प्लेटोग्रिट टेबलेट लेने से 3-4 दिनों में प्लेटलेट्स सामान्य हो जाते हैं.

डेंगू बुखार में क्या खाना चाहिए

डेंगू बुखार में पपीते के पत्ते का रस, गेहूं के जवारे का रस, गिलोय तुलसी का काढ़ा, बकरी का दूध पीना चाहिए.

डेंगू ठीक होने के बाद क्या करे

डेंगू ठीक होने के एक हफ्ते तक कोई भी मेहनत का काम न करें. कम से कम 10 दिन तक सिर्फ हल्का भोजन करें. पानी सिर्फ उबाल कर पियें. अधिक से अधिक आराम करें.

डेंगू कितने दिन में ठीक होता है?

डेंगू को ठीक होने में सामान्यतया 7 से 10 दिनों का समय लगता है. यदि प्लेटलेट्स ज्यादा कम हो गए हैं और रोग गंभीर हो गया है तो अधिक दिन भी लग सकते हैं.

डेंगू मच्छर कब काटता है?

डेंगू मच्छर अक्सर दिन के समय काटता है.

डेंगू के कारण क्या है?

डेंगू मच्छर के काटने से डेंगू होता है.

डेंगू में बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए

डेंगू के इलाज के लिए बकरी का ताजा दूध पीना चाहिए. बकरी का दूध निकालने के 10 मिनट के अन्दर यदि बकरी का दूध पी लिया जाये, तो वह डेंगू पर सबसे अधिक असर करता है.

डेंगू फीवर कितने दिन रहता है

डेंगू फीवर लगभग 7 से 10 दिन तक रहता है.

Healthnia