Mamaearth Onion Oil Review in Hindi | मामाअर्थ अनियन हेयर आयल रिव्यु

Mamaearth Onion Oil Review

Mamaearth Onion Oil आज के समय का सबसे अधिक बिकने वाला तेल है. महज 5 साल पहले शुरू हुई Mamaearth अपने तेलों की श्रृंखला के कारण सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाली कम्पनी बन गयी है. बालों का असमय गिरना, सफ़ेद होना, बालों में रूसी होना, बालों का टूटना, बालों में खुश्की, सिर में खुजली, बालों की लम्बाई न बढ़ना आदि समस्याओं के लिए Mamaearth Onion Hair Oil का प्रयोग होता है. वैसे तो कई कम्पनियां जैसे Garistha Life Sciences भी  Onion hair Oil का उत्पादन करती हैं. लेकिन आज हम Mamaearth Onion Oil के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

Mamaearth Onion Hair Oil Packing | Mamaearth Onion Oil Price

Mamaearth Onion Oil दो प्रकार की पैकिंग में आता है. पहली पैकिंग है 150 ml की, जिसकी कीमत 399 रुपये है. दूसरी पैकिंग 250 ml की है, जिसकी कीमत लगभग 550 रुपये है. दोनों ही पैकिंग आकर्षक प्लास्टिक की शीशियों में की गयी हैं. 250 ml की शीशी के साथ एक कंघा आता है, जो तेल को सीधे बालों की जड़ों में लगाने में मदद करता है.  पैकिंग पर लिखे दिशा निर्देशों के अनुसार 2 साल के अंदर प्रयोग करना उत्तम होता है।

मामाअर्थ प्याज तेल के प्रमुख तत्व | Ingredients of Mamaearth Onion Hair Oil

Mamaearth Onion Hair Oil में सभी तत्त्व प्राकृतिक हैं. प्याज का रस इसमें सबसे मुख्य तत्व है. प्याज का रस सिर की त्वचा के खून के प्रवाह को तेज करता है, जिससे नए बालों का उगना संभव होता है. प्याज के रस में कई anti-oxidants होते हैं. प्याज के रस का सबसे प्रमुख तत्व है सल्फर, जो सिर की त्वचा को साफ़ करने का काम करता है. इसमे प्याज के रस के साथ कई essential oils का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसमे Redensyl का भी प्रयोग किया जता है। Redensyl सात प्रकार के पौधों के सत्त्व से तैयार होता है. यह बालों की density को बढ़ाने का काम करता है तथा बालों की मोटाई को बढाने का काम करता है.

Mamaearth Onion Hair oil में प्रयुक्त तेल

Mamaearth Onion Hair oil मे जिन तेलों का प्रयोग किया गया है, उनमे ये तेल प्रमुख हैं-

  • बादाम का तेल- टूटे बालों की मरम्मत करता है और उन्हें मुलायम बनाता है.
  • सूरजमुखी का तेल – सिर की त्वचा की को mosturize करता है और बालों को मुलायम बनाता है.
  • जोजोबा तेल- जोजोबा तेल में मिनिरल्स और विटामिन प्रचुर मात्रा में होते हैं. यह सिर की त्वचा और बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाता है.
  • भृँगराज तेल- भृंगराज तेल सिर से रूसी और फंगस को ख़त्म करने के लिए सर्वश्रेष्ठ तेल है.
  • आंवला तेल- आंवला तेल में anti-oxidants, minerals और vitamins की प्रचुरता होती है और यह बालों को असमय सफ़ेद होने और गिरने से रोकता है.
  • गुडहल का तेल- गुडहल का तेल भी बालों से रूसी और फंगस को ख़त्म करने के लिए फायदेमंद है.
  • लौंग का तेल- यह बालों में नमी बनाये रहते हैं, जिससे बाल नर्म और मुलायम बने रहते हैं.
  • सीसेम का तेल- यह बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है.
  • अरन्डी का तेल- यह सिर की त्वचा को चिकना व चमकदार बनाने के लिए सदियों से प्रयोग होता है.
  • Mamaearth Onion Hair Oil में कोई भी mineral oil का प्रयोग नहीं किया गया है.

Mamaearth Onion Hair Oil कौन प्रयोग कर सकता है?

Mamaearth Onion Hair Oil को सभी उम्र के व्यक्ति प्रयोग कर सकते है. चाहे वह स्त्री हो या पुरुष. इस तेल को बालों की सभी समस्याओं में प्रयोग किया जा सकता है.

How to Use Mamaearth Onion Hair Oil | मामाअर्थ प्याज तेल लगाने का तरीका

नहाने से 2-3 घंटे पहले Mamaearth Onion Hair Oil की अपने सिर में अँगुलियों से या शीशी के साथ उपलब्ध कंघी से बालों की जड़ों में लगाकर हलकी मालिश करें. 2-3 घंटे बाद Mamaearth Onion Shempoo या हलके शेम्पू से बालों को धो दें.

मामाअर्थ हेयर आयल के लाभ | Mamaearth Onion Oil Benefits

Mamaearth Onion Oil Benefits के लिए रोज़ 2 बार इस तेल का प्रयोग अपने बालों में करें. अगर बाल लम्बे हैं, और बालों में तेल नहीं लगा सकते, रोज़  तो हफ्ते में कम से 3 बार अपने बालों में Mamaearth Onion Hair Oil का प्रयोग करें. लगातार 21-30 दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से इसका प्रभाव बालों पर दिखने लगता है.

बालों को झड़ने से रोकने के लिए क्या करें

Mamaearth Onion Hair Oil पर लिखी पैकिंग के अनुसार अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए

  1. रोज़ लगभग 8 घंटे की नींद लें;
  2. पौष्टिक व ताजा खाना खाएं जिसमें ओमेगा-3 की प्रचुर मात्रा हो;
  3. इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीज़े खाएं, रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पियें;
  4. बालों को गर्म पानी से न धोएं,
  5. गीले बालों में ब्रश या कंघी न करें.

Mamaearth Onion Hair Oil के साइड इफेक्ट्स क्या हैं

पैकिंग पर लिखी जानकारी के अनुसार Mamaearth Onion Hair Oil 100% प्राकृतिक उत्पादों से बना है. अतः इसका बालों और सिर पर कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है. कभी कभी किसी को allergy हो सकती है, जोकि सामान्य है. इसके लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें :

पतंजलि निरामयम : विश्व का सबसे बड़ा 7 स्टार प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र नेचुरोपैथी सेंटर

कोरोना से हुए नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर को कैसे ठीक करें

कोरोना का नया ओमिक्रोन वेरिएन्ट

पार्किन्सन दूर करने के 3 चरण

Healthnia