लोग फलों के रस को कमजोरी दूर करने का माध्यम मानते हैं. लेकिन फलों के रस से कई रोगों का भी इलाज होता है.
आईये जानें कि फलों के रस से रोगों का इलाज कैसे होता है
हर रोज़ 500 ग्राम गोभी, ककड़ी, पपीता, या आलू का रस पीने से आँतों के घाव भर जाते हैं तथा अल्सर ठीक हो जाता है.
आँतों के घाव
रोज़ रात को खाने से एक घंटा पहले एक चम्मच अदरक और नींबू का रस पीने से अपच की बीमारी ठीक हो जाती है.
अपच
मौसमी गोभी, गाजर का जूस, ककड़ी, आलू, सेब, खीर, मौसमी और तरबूज का रस एसिडिटी तथा आँतों की सूजन ठीक करता है.
एसिडिटी
सुबह उठकर गर्म पानी में नींबू और शहद पीने से गठिया ठीक हो जाता है.
गठिया
मौसमी फलों और सब्जियों के रस से खांसी, चर्म रोग, संक्रामक रोग, बुखार, टाईफाइड, दांतों के रोग, न्यूमोनिया, गैस, एसिडिटी, पायरिया, पेशाब, किडनी और लीवर आदि के रोग भी ख़त्म हो जाते हैं.