देसी गाय के A2 घी के लाभ 

A2 घी  शरीर में चर्बी बढ़ने नहीं देता, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है.

A2 घी के नियमित इस्तेमाल से पेट में कब्ज़ और गैस का खात्मा हो जाता है,

A2 घी वजन नहीं बढ़ने देता, जिससे ह्रदय रोगों से बचाव होता है.

A2 घी रोज़ खाने से शरीर में कफ-वात और पित्त सम रहते हैं, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.

A2 घी में सारे आवश्यक तत्व होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं.

इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम बनते हैं, आवाज़ मधुर होती है, चेहरे की चमक बढती है.

A2 घी के इस्तेमाल से बच्चों की बुद्धि तीव्र होती है और याददाश्त बढती है.

A2 घी की 2 बूँदें नाक में डालने से नींद अच्छी आती है तथा हानिकारक बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते.

A2 घी के नियमित इस्तेमाल से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढती है.

Click here to know more