दांतों में कीड़े और दर्द के घरेलू उपाय 

10 ग्राम वायविडंग और 10 ग्राम फिटकरी को दरदरा कूट लें. इसके बाद उसको 3 लीटर पानी में डालकर उबाल लें.

1

जब पानी उबलते-उबलते 1 तिहाई यानी 1 लीटर रह जाये, तो उसको कांच की बोतल में भरकर रख लें

 दांत में दर्द होने पर इस  पानी का कुल्ला करें.  थोड़ी देर में दर्द ठीक हो जायेगा.

यदि रात को सोते समय नियमित रूप से इस पानी से कुल्ला किया जाय, तो 100 साल तक दांत मजबूत रहते हैं.

लगभग 100 ग्राम अमरुद के पत्तों को कुचलकर पेस्ट बना लें. उनको आधा लीटर पानी में डालकर उबाल लें.

2

जब पानी 1 गिलास रह जाये, तो उस काढ़े से कुल्ला कर लें. यदि दांत में कीड़े के कारण दर्द है तो भी ठीक हो जायेगा.

वायविडंग के बीजों को कूटकर एक चने के बराबर मलमल या सूती कपड़े की पोटली बना लें. उस पोटली को 50 ग्राम पानी में उबालें. 

3

उबलने पर गर्म  पोटली को कीड़े वाली दाढ़ में बीच में दबाकर सो जाएँ. सुबह उठकर उस पोटली को फेंक दें.

यह प्रक्रिया तब तक दोहराएँ, जब तक कि दाढ़ से सारे कीड़े न निकल जाएँ.

अधिक जानने के लिए टैप करें

ऐसे ही हेल्थ  टिप्स जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें.

healthnia.com