सर्दियों में त्वचा  के लिए ज़रूरी 5 तेल 

ग्लिसरीन आयल 

ग्लिसरीन आयल में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है.

करंज का तेल 

सर्दियों में यह सूखी और फटी त्वचा को मोस्चराइज करने का काम करता है.

सरसों का तेल

सरसों के तेल में शुद्ध कपूर और नीम्बू मिलकर पूरे शरीर पर मालिश करने से खुश्की के कारण होने वाली खुजली को लाभ होता है

नीम का तेल

नीम का तेल चेहरे पर लगाने से मुहांसों को लाभ होता है. और पूरे शरीर पर लगाने पर फोड़े, फुंसी और खुजली को राहत मिलती है.