A2 घी देसी गायों के उच्चतम गुणवत्ता वाले ए-2 दूध से बनाया जाता है।
आम लोगों के विचार के विपरीत देसी गाय का A2 घी वजन घटाने में मदद करता है. A2 घी में संयुग्मित लिनोलेनिक एसिड (सीएलए) होता है जो शरीर में चर्बी बढ़ने नहीं देता, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है. पेट में कब्ज़ और गैस वजन बढाने के सबसे बड़े कारणों में से एक है. A2 घी के नियमित इस्तेमाल से पेट में कब्ज़ और गैस का खात्मा हो जाता है, जिसके फलस्वरुप वजन नहीं बढ़ता और शरीर में फुर्ती बनी रहती है.
ै.
जिन लोगों में वजन बढ़ने की समस्या है, उनमें ह्रदय रोग होने की सम्भावना अधिक पायी जाती है.
A2 घी वजन नहीं बढ़ने देता, जिससे ह्रदय रोगों से बचाव होता है.
इसके अलावा A2 घी के इस्तेमाल से खून में से ख़राब कोलेस्ट्रोल कम होता है
अच्छा कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है. जो खून में थक्के नहीं जमने देता, और हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता.
शरीर में यदि कफ, वात या पित्त का प्रकोप बढ़ जाए, तो शरीर में तरह तरह की बीमारियाँ हो जाती हैं.
एक चम्मच देसी गाय का A2 घी रोज़ खाने से शरीर में कफ-वात और पित्त सम रहते हैं, जिससे शरीर में बीमारियों का प्रकोप नहीं हो पाता.