देसी गाय के A2 घी के फायदे

A2 घी देसी गायों के उच्चतम गुणवत्ता वाले ए-2 दूध से बनाया जाता है।

वजन कण्ट्रोल करने में सहायता करता है देसी गाय का A2 घी

वजन घटाने के उपाय

आम लोगों के विचार के विपरीत देसी गाय का A2 घी वजन घटाने में मदद करता है. A2 घी में संयुग्मित लिनोलेनिक एसिड (सीएलए) होता है जो शरीर में चर्बी बढ़ने नहीं देता, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है. पेट में कब्ज़ और गैस वजन बढाने के सबसे बड़े कारणों में से एक है. A2 घी के नियमित इस्तेमाल से पेट में कब्ज़ और गैस का खात्मा हो जाता है, जिसके फलस्वरुप वजन नहीं बढ़ता और शरीर में फुर्ती बनी रहती है.

ै.

हृदय रोग से बचाता है देसी गाय का A2 घी

heart attack

जिन लोगों में वजन बढ़ने की समस्या है, उनमें ह्रदय रोग होने की सम्भावना अधिक पायी जाती है.

A2 घी वजन नहीं बढ़ने देता, जिससे ह्रदय रोगों से बचाव होता है.

इसके अलावा A2 घी के इस्तेमाल से खून में से ख़राब कोलेस्ट्रोल कम होता है

अच्छा कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है. जो खून में थक्के नहीं जमने देता, और हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता.

कफ-वात-पित्त सम रखता है देसी गाय का A2 घी

वजन कण्ट्रोल करने, ब्लड प्रेशर ठीक करने और आयु बढाने के लिए वरदान है एक चम्मच देसी गाय का A2 घी रोजाना

शरीर में यदि कफ, वात या पित्त का प्रकोप बढ़ जाए, तो शरीर में तरह तरह की बीमारियाँ हो जाती हैं.

एक चम्मच देसी गाय का A2 घी रोज़ खाने से शरीर में कफ-वात और पित्त सम रहते हैं, जिससे शरीर में बीमारियों का प्रकोप नहीं हो पाता.

पूरे परिवार को स्वस्थ रखता है देसी गाय का A2 घी

healthy family
  • A2 घी में सारे आवश्यक तत्व होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं.
  • A2 घी के इस्तेमाल से बाल मुलायम बनते हैं, आवाज़ मधुर होती है, चेहरे की चमक बढती है.
  • A2 घी के इस्तेमाल से बच्चों की बुद्धि तीव्र होती है और याददाश्त बढती है.
  • A2 घी की 2 बूँदें नाक में डालने से नींद अच्छी आती है तथा हानिकारक बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते.
  • A2 घी का नियमित इस्तेमाल से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढती है.
Healthnia