पतंजलि ज्योतिष्मती तेल के फायदे, उपयोग और हानियाँ | Use and benefits of patanjali jyotishmati oil in hindi

ज्योतिष्मती तेल ज्योतिष्मती (मालकांगनी) के पौधे से प्राप्त होता है. आगे jyotishmati oil patanjali के गुणों और उपयोगों Use and benefits of patanjali jyotishmati oil in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे.

पतंजलि ज्योतिष्मती तेल | jyotishmati oil patanjali in hindi

पतंजलि ज्योतिष्मती तेल jyotishmati oil patanjali आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. पतंजलि ने ज्योतिष्मती तेल को कई गुणों में भर दिया है. बाबा रामदेव और उनके मरीज़ पतंजलि ज्योतिष्मती तेल के नस्य के लाभों का वर्णन करते नहीं थकते.

ज्योतिष्मती तेल के उपयोग | jyotishmati oil uses in hindi

ज्योतिष्मती विश्व भर में अपनी गुणों के लिए कई बीमारियों में प्रयोग में लाया जाता है. ज्योतिष्मती का प्रयोग बालों के लिए, मस्तिष्क की बीमारियों के लिए, वात रोगों के लिए और कफ रोगों के लिए होता है.

jyotishmati oil
Photo by Karolina Grabowska on Pexels.com

पतंजलि ज्योतिष्मती तेल के लाभ फायदे | patanjali jyotishmati oil benefits in hindi

पतंजलि ज्योतिष्मती तेल नस्य
Patanjali Jyotishmati Oil

पतंजलि ज्योतिष्मती तेल jyotishmati oil patanjali के फायदे patanjali jyotishmati oil benefits निम्न हैं –

  1. पतंजलि ज्योतिष्मती तेल का नस्य कीटाणु जनित रोग जैसे बुखार, डेंगू, फ्लू आदि से बचाता है.
  2. कितना भी पुराना जुकाम क्यों न हो, पतंजलि ज्योतिष्मती तेल का नस्य नियमित डालने से बिलकुल ठीक हो जाता है.
  3. इसके प्रयोग से मानसिक बीमारियाँ, सर्दी, जुकाम, कफ़ की समस्या, सिरदर्द, निमोनिया, कमजोर फेफड़े आदि बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं
  4. ज्योतिष्मती तेल के नस्य इसके प्रयोग से लकवा, स्केबीज, हाई ब्लड प्रेशर, मानसिक तनाव आदि में विशेष लाभ होता है.
  5. ज्योतिष्मती नस्य के इसके प्रयोग से बच्चों की स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढती है.
  6. ज्योतिष्मती के तेल को पिंडार के साथ पीसकर नस्य के रूप में में डालने पर बुखार ठीक होता है.

यह भी देखें :

वायरल बुखार के घरेलू नुस्खे और उपचार

बस्ती क्रिया (Basti kriya) | बस्ती पंचकर्म के फायदे

ज्योतिष्मती तेल को नाक में डालने से लाभ | नाक में ज्योतिष्मती तेल का उपयोग कैसे करें

ज्योतिष्मती तेल को नाक में डालने से बहुत लाभ होता है. दिमागी रोग के लिए पतंजलि ज्योतिष्मती तेल के नस्य को सुबह उठकर 2-2 बूँदें नाक में डालें. इसके प्रयोग से दिमाग सम्बंधित सभी बीमारियाँ जैसे तनाव, स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता में कमी, मानसिक दुर्बलता, आटिज्म (autism), सिर दर्द, माईग्रेन (migraine) आदि बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं.

jyotishmati oil for migraine
Photo by Andrea Piacquadio on Pexels.com

ज्योतिष्मती तेल के लाभ | jyotishmati oil benefits in hindi

ज्योतिष्मती का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके पौधे को मालकांगनी भी कहते हैं. इसके बीजों से तेल निकलता है जिसको ज्योतिष्मती तेल कहते हैं. यह तेल बहुत गुणकारी होता है. शरीर के कई रोगों के लिए इसका उपयोग होता है. आईये देखते हैं इसके फायदे –

  1. ज्योतिष्मती तेल नस्य (jyotishmati oil for nose) के लिए प्रयोग होता है. इसके ज्योतिष्मती तेल के नस्य के उपयोग से पुराना जुकाम, गले के रोग, फेफड़े के रोग और दिमाग के रोग ठीक हो जाते हैं.
  2. लस्सी के साथ इसके सेवन से मूत्र विकार ठीक होते हैं.
  3. इसका उपयोग गठिया और संधिवात को ठीक करने में किया जाता है.
  4. ज्योतिष्मती तेल के प्रयोग से मिर्गी के दौरे ठीक करने में सहायता मिलती है.
  5. ज्योतिष्मती तेल को सज्जीखार, हींग और दूध के साथ सेवन करने से पेट के रोग ठीक हो जाते हैं.
  6. ज्योतिष्मती के तेल को पान के पत्ते पर लेप करके खाने से नपुंसकता में लाभ होता है.
  7. ज्योतिष्मती के तेल को गौमूत्र के साथ मिलाकर लगाने से दाद (eczema) में लाभ होता है.
  8. ज्योतिष्मती तेल की शरीर पर मालिश करने पर त्वचा रोगों जैसे खुजली और चेहरे की झाइयों में लाभ होता है.
  9. ज्योतिष्मती के तेल के दूध के साथ सेवन से  विटामिन बी की कमी से होने वाले बेरी-बेरी रोग में लाभ होता है.
  10. ज्योतिष्मती के तेल को दूध और मिश्री के साथ प्रयोग करने से शरीर की दुर्बलता समाप्त होती है.
  11. ज्योतिष्मती के तेल को गाय के घी तथा मिश्री के साथ सेवन करने से शरीर की दुर्बलता दूर होती है.
  12. ज्योतिष्मती का तेल की मालिश करने पर जोड़ों या चोट की वजह से हुई सूजन को आराम मिलता है.

यह भी देखें :

पतंजलि स्पिरुलिना कैप्सूल्स के फायदे जानकर आप हैरान रह जायेंगे

अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए

ज्योतिष्मती के लाभ | Benefits of Jyotishmati in Hindi

ज्योतिष्मती एक बहु उपयोगी पौधा है. इसमें बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं. इसके पत्ते, फूल, जड़, बीज तथा बीज का तेल औषधि के रूप में प्रयोग (useful parts of jyotishmati) किया जाता है. तेल के रूप में ज्योतिष्मती को 5-10 बूँदें तथा ज्योतिष्मती के बीजों का चूर्ण 500 mg तक बीमारी के अनुरूप प्रयोग किया जाता है. यह कफ नाशक, वात नाशक और पित्त नाशक औषधि है. इसके प्रमुख लाभ निम्न हैं –

  1. ज्योतिष्मती की जड़ और पत्तों के काढ़े से धोने पर घाव जल्दी भरते हैं.
  2. ज्योतिष्मती के चूर्ण को शहद के साथ खाने पर गठिया और संधिवात में लाभ होता है.
  3. ज्योतिष्मती के चूर्ण को खीर में डालकर खाने से पुरुषों की कमजोरी में लाभ होता है.
  4. ज्योतिष्मती के पत्तों को भूनकर गुडहल और कांजी के चूर्ण के साथ खाने से मासिक धर्म नियमित होता है.
  5. ज्योतिष्मती के बीजों को पीसकर बवासीर के मस्सों पर लगाने पर बीमारी को शीघ्र लाभ होता है.
  6. ज्योतिष्मती की जड़ के चूर्ण का छाती पर लेप करने से फेफड़ों की कमजोरी और बीमारी में लाभ होता है.
  7. सिर में दर्द होने पर ज्योतिष्मती के पत्तों और जड़ को पीसकर उसका लेप माथे पर लगायें. लाभ होगा.

ज्योतिष्मती तेल से बालों को लाभ | Jyotishmati Oil for Hair in hindi

ज्योतिष्मती के तेल को सिर में लगाने पर फंगस और रूसी ख़त्म होती है.

jyotishmati oil for hair

ज्योतिष्मती तेल से हानियाँ

ज्योतिष्मती तेल एक आयुर्वेदिक औषधि है. इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता. फिर भी आपको सल्लाह है कि इसको योग्य वैद्य के परामर्श से ही लें.

ज्योतिष्मती तेल का मूल्य | Jyotishmati Oil Price

ज्योतिष्मती तेल को कई कम्पनियां बनाती हैं. सभी कम्पनियों में ज्योतिष्मती तेल का मूल्य अलग-अलग होता है. आजकल पतंजलि ज्योतिषमति तेल सबसे अधिक प्रयोग में आता है. पतंजलि ज्योतिषमति तेल price पतंजलि के शॉपिंग portal पर 60 मिली तेल रु. 190 है.

नाक में ज्योतिष्मती तेल का उपयोग कैसे करें

सुबह सोकर उठने के बाद नाक के दोनों नथुनों में ज्योतिष्मती तेल की 3 से 5 बूँदें डालें. इसके बाद 10 मिनट लेटे रहें, जिससे तेल ठीक प्रकार से गले व दिमाग में चला जाये. 10 मिनट में ज्योतिष्मती तेल अपना असर दिखाना शुरू कर देगा और रुका हुआ कफ निकालना शुरू कर देगा.

Healthnia